Search This Blog

Thursday, March 21, 2013

सामाजिक न्याय विभाग Requirement 2013

मध्यप्रदेश शासन
सामाजिक न्याय विभाग


मध्यप्रदेश शासन, सामाजिक न्याय विभाग के अन्तर्गत "राज्य वरिष्ठ नागरिक कल्याण आयोग" में एक वर्ष के लिये पूर्णत: अस्थाई मानदेय के निम्नांकित नीचे दर्शाये गये पदों की पूर्ति हेतु पदों के सामने उल्लेखित संख्या, मानदेय एवं अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं :-

पदनाम : अनुभाग अधिकारी (01), निज सचिव(01),  निज सहायक (04),  शीघ्र लेखक (01), कम्प्यूटर ऑपरेटर (02) , भृत्य सह चौकीदार (08),

Total Post : 17

Last Date : 31/03/2013

शैक्षणिक योग्यता / मानदेय
अनुभाग अधिकारी
शासकीय सेवा निवृत्त कर्मचारी/अधिकारी
मानदेय : रु. 12000/- प्रतिमाह

निज सचिव
स्नातक, कम्प्यूटर डिप्लोमा, तीन वर्ष का शासकीय एवं अशासकीय कार्यालय में कार्य करने का अनुभव।
मानदेय : रु. 10000/- प्रतिमाह

निज सहायक
हायर सेकेन्ड्री या 10+2 शिक्षा पद्धति के अधीन हाईस्कूल परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये। कम्प्यूटर डिप्लोमा, हिन्दी टायपिंग, तीन वर्ष का शासकीय एवं अशासकीय कार्यालय में कार्य करने का अनुभव।
मानदेय : रु. 8000/- प्रतिमाह

शीघ्र लेखक
हायर सेकेन्ड्री या 10+2 शिक्षा पद्धति के अधीन हाईस्कूल परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये। हिन्दी शीघ्रलेखन परीक्षा पास, हिन्दी टायपिंग, कम्प्यूटर डिप्लोमा।
मानदेय : रु. 6000/- प्रतिमाह

कम्प्यूटर ऑपरेटर
हायर सेकेन्ड्री या 10+2 शिक्षा पद्धति के अधीन हाईस्कूल परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये। हिन्दी टायपिंग पास, कम्प्यूटर डिप्लोमा।
मानदेय : रु. 6000/- प्रतिमाह

भृत्य सह चौकीदार
5वीं पास।
मानदेय : कलेक्टर दर पर

नियुक्ति हेतु सामान्य शर्तें :- 1. क्रमांक 1 एवं 4 के पद सेवा निवृत्त शासकीय कर्मचारियों से अथवा प्रतिनियुक्ति से भरे जायेंगे। 2. रिक्त पदों की पूर्ति हेतु शासकीय कर्मचारी होने की स्थिति में आवेदन पत्र उनके प्रशासकीय विभाग के माध्यम से प्रस्तुत करना होगा। 3. सर्वप्रथम सेवा निवृत्त एवं प्रतिनियुक्ति पर कर्मचारी को प्राथमिकता दी जावेगी यदि सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं प्रतिनियुक्ति के आवेदन पार्याप्त मात्रा में प्राप्त न होने पर अन्य उम्मीदवारों के आवेदन पर विचार किया जा सकेगा। 4. नियुक्ति हेतु आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष अधिकतम 55 वर्ष एवं सेवा निवृत्त कर्मचारियों हेतु अधिकतम 64 वर्ष रहेगी। 5. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार यात्रा भत्ता देय होगा।
How To Apply
इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र दिनांक 31 मार्च, 2013 को सायं 05.00 बजे तक कार्यालय, आयुक्त, सामाजिक न्याय संचालनालय, 1250 तुलसी नगर, भोपाल मध्यप्रदेश पिन-462003 में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि/समय के पश्चात् प्राप्त आवेदन-पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। डाक का विलम्ब स्वीकार नहीं किया जावेगा।

To Know More or view detailed advertisement click Here

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.