Search This Blog

Tuesday, September 6, 2016

सैकंड ग्रेड टीचर्स के 6468 पदों की वेकेंसी, 20 से 25 नवंबर को होगी भर्ती परीक्षा


अजमेर।राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड सैकंड प्रतियोगी परीक्षा 20 से 25 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। आयोग द्वारा शिक्षकों के 6468 पदों के लिए यह परीक्षा होगी। इस परीक्षा के लिए प्रदेश के 8 लाख 96 हजार 251 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए हैं। कैसे होगी भर्ती...

- आयोग सचिव गिरिराज सिंह कुशवाहा के अनुसार आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2016 राजस्थान के समस्त जिला मुख्यालयों पर आयोजित होगी।
- यह परीक्षा 20 से 25 नवंबर 2016 तक आयोजित किया जाना निश्चित किया गया है। इस परीक्षा का पाठ्यक्रम पूर्वानुसार ही रहेगा।
- परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम आयोग द्वारा यथासमय जारी किया जाएगा।
- आयोग द्वारा संस्कृत के 2295, सामाजिक विज्ञान के 1531, हिंदी के 1269, पंजाबी के 18, अंग्रेजी के 626, गणित के 442, विज्ञान के 248 और उर्दू के 39 पदों के लिए यह भर्ती परीक्षा होगी।
- आयोग द्वारा 31 अगस्त तक ही इस भर्ती के लिए ऑन लाइन आवेदन भराए गए थे। कुल 6468 पदों के लिए प्रदेश के 896251 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।
पहली बार इतनी जल्दी तारीख तय
- आयोग सूत्रों के मुताबिक आयोग इतिहास में संभवतया यह पहली परीक्षा होगी, जिसकी तारीख इतनी जल्दी तय कर दी गई है।
- आयोग ने 25 जुलाई से इस भर्ती के लिए ऑन लाइन आवेदन मांगे थे। 31 अगस्त अंतिम तिथि थी और अब 5 सितंबर को इस परीक्षा की तिथि भी तय कर दी है।
अगले साल शुरू में ही शिक्षकों के पद भरने के अनुमान
- आयोग सूत्रों के मुताबिक आयोग नवंबर अंत में इस परीक्षा का आयोजन कर लेगा और दिसंबर अंत तक इस परीक्षा का परिणाम जारी कर सकता है।
- ऐसे में माना जा रहा है कि अगले वर्ष जनवरी में ही प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों के पद भरे जा सकते हैं।


















सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 


0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.