Search This Blog

Saturday, April 7, 2018

DSSSB Recruitment 2018

DSSSB Recruitment 2018



सरकारी नौकरी में टीचर्स की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (डीएसएसएसबी) एमसीडी और दिल्ली सरकार में स्कूलों की भर्ती के लिए परीक्षा की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि बोर्ड इन पदों पर भर्ती के लिए जुलाई के आखिरी हफ्ते में परीक्षा का आयोजन कर सकता है। इस बार खास बात ये है कि परीक्षा ऑनलाइन होगी, हाइकोर्ट को दिए अपने हलफनामे में डीएसएसएसबी ने इस बात की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि डीएसएसएसबी में करीब साढे नौ हजार एमसीडी टीचर्स और दिल्ली सरकार के करीब साढे सात हजार टीचर्स के पद अभी खाली पडे हैं, जिनके लिए ये ऑनलाइन परीक्षा होगी। करीब 17500 टीचर्स के पद एमसीडी और दिल्ली सरकार के स्कूलों में खाली है। उम्मीद की जा रही है कि अगस्त तक यह रिक्त पद पर लिए जाएंगे। हाई कोर्ट ने कहा कि गेस्ट टीचर की आवेदन दे सकते हैं लेकिन बिना परीक्षा पास किए उनको स्थाई टीचर की नौकरी नहीं दी जा सकती। इस मामले में हाई कोर्ट ने डीएसएसएसबी को भी समय पर यह परीक्षा कराने के निर्देश दिए थे। उसी को लेकर हाईकोर्ट में डीएस एस एसबी की तरफ से हाई कोर्ट में हलफनामा आया था जिसमें परीक्षा जुलाई के आखिरी हफ्ते में कराने का निर्णय लिया गया है।

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.